बाराबंकी । एआईएमआईएम के मुखिया एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी को लेकर केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि योगी सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने कहा कि कृषि कानून वापस लेते समय मोदी ने कहा कि मेरी तपस्या में कोई कमी होगी। हाय, मोदी क्या एक्टिंग करते हैं, साढ़े सात सौ किसान मर गए और मोदी कहते है कि तपस्या में कमी रह गई। तपस्या तो वह किसान एक साल से कर रहे थे। तीन सौ सांसद के बलबूते काला कानून बना दिया। किसानों को आतंकवादी तक बना दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए मोदी ने कानून वापस कर लिया है।
जिले के रामपुर में आयोजित शोषित वंचित समाज सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इधर अनुसूचित जाति, कमजोर और मुस्लिमों पर उत्पीड़न बढ़ा है। मुस्लिमों को अब सियासी लीडरशिप बनाना जरूरी है। इससे भारत मजबूत होगा, मुस्लिमों को उनका हक मिलेगा। उन्होंने कहा कि बाराबंकी में मस्जिद शहीद कर दी गयी लेकिन सपा और कांग्रेस ने मस्जिद पर नहीं बोले, क्योंकि मस्जिद से इनका कोई मतलब नहीं हैं, मस्जिद हमारी है, इसलिए हमने बोला। सपा और कांग्रेस को सिर्फ मुस्लिमों का वोट चाहिए और उनकी समस्याओं से कोई नाता नहीं है। उन्होंने कहा कि कहा खासकर मुस्लिमों को पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस उत्पीड़न सहना पड़ रहा है। मुस्लिम युवक को विदेशों में जाकर पैसा कमाने के लिए बनवाए जा रहे पासपोर्ट में एक से लेकर दो हजार रुपये लिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास में बड़े पैमाने पर कमीशन वसूला जाता है। अस्पतालों में मुस्लिम महिलाओं को उचित इलाज नहीं मिल पाता। उन्होंने उत्तर प्रदेश में मुस्लिम हाशिए पर पहुंच गया है।
26