शिमला। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से अंबाला मंडल रेल प्रबंधन को धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें शिमला रेलवे स्टेशन के अलावा प्रदेश के प्रमुख मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस भी मुस्तैद हो गई है। हिमाचल प्रदेश पुलिस, सीआईडी के साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। सभी संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं।
धमकी भरे पत्र में 26 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच धमाके की बात लिखी गई है। धमकी भरा पत्र मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय अंबाला को मिलने की बात सामने आई है। अंबाला के पड़ाव थाने के एसएचओ ने बताया कि 29 अक्टूबर को यह लेटर डीआरएम रेलवे अंबाला को प्राप्त हुआ था, जिसे उन्होंने आरपीएफ को मार्क कर दिया था। आरपीएफ ने हमें 10 नवंबर को यह लेटर हैंडोवर किया था और हमने मुकदमा दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी है। धमकी भरे पत्र में 26 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच धमाके की बात लिखी गई है। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए खुफिया एजेंसियां संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही हैं। इससे पहले भी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से कई धमकी भरे पत्र सामने आ चुके हैं।
60
previous post