शादी से कर दिया मना तो प्रेमी ने युवती को 18 बार चाकू से गोदा, गिरफ्तार

by sadmin

हैदराबाद . तेलंगाना के हैदराबाद में एक प्रेमी ने किसी दूसरे व्यक्ति से सगाई करने वाली अपनी 20 वर्षीय प्रेमिका को कथित रूप से चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। बताया गया है कि व्यक्ति इतना गुस्से में था कि उसने प्रेमिका पर लगातार 18 बार चाकू से हमला किया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक निजी कंपनी में कार्यरत 23 वर्षीय कर्मचारी और पीड़िता के बीच कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ही विकाराबाद जिले के दौलताबाद के रहने वाले हैं। करीब तीन महीने पहले लड़की की एक अन्य व्यक्ति से सगाई हुई थी और उसने प्रेमी के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। पुलिस ने बताया कि इस बात से नाराज लड़के ने प्रेमिका को चाकू मारकर घायल कर दिया।

पुलिस के अनुसार युवती गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, आरोपी को कस्टडी में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Comment