नई दिल्ली । केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा कि गंगा की सफाई सरकार के लिए काफी अहम है, क्योंकि पवित्र गंगा नदी भारत की आर्थिक गतिविधियों की आधार रही है। शेखावत ने गंगा उत्सव में कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) आम आदमी को नदी से जोड़ने में कामयाब रहा है। उन्होंने कहा, हमने गंगा को आम आदमी से जोड़ने में कामयाबी हासिल की है और इस एनएमसीजी के तहत जन आंदोलन बनाया है। गंगा की सफाई की प्रक्रिया को अंजाम देने में करोड़ों लोग अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।उन्होंने कहा, गंगा भारत की आर्थिक गतिविधि की नींव रही है और देश की 40 प्रतिशत आबादी की आजीविका गंगा पर निर्भर है, जो हमारे लिए इसकी सफाई को अत्यंत महत्वपूर्ण बनाती है।
शेखावत ने कहा कि भारत एक विविध देश है और गंगा जैसी नदियां लोगों को बांधकर एकजुट करती हैं, इसलिए उनके प्रति हमारी प्रतिबद्धता जरूरी है।इस मौके पर जलशक्ति सचिव पंकज कुमार ने कहा कि एनएमसीजी की वजह से जमीनी स्तर पर काफी सुधार देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इससे पानी की गुणवत्ता में भी सुधार आया है। कुमार ने यह भी कहा कि सरकार नदियों की सफाई का विस्तार कर रही है।
38