नई दिल्ली । मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना टीकों की पहली खुराक 20 नवंबर तक लग जाएगी। उन्होंने कहा, “प्रदेश के 77 लाख लोगों को अभी तक दोहरी खुराक लग गई है। दोनों टीकों के लिए अभी लगभग 2.1 करोड़ आबादी शेष है। इसके अलावा लगभग 2 करोड़ 76 हजार लोगों ने पहली खुराक लगा ली है। सीएम सरमा ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी इच्छुक लोगों ने कोरोना की पहली खुराक लगा ली है। हालांकि अभी भी 10 लाख लोग वे हैं, जो कोरोना की खुराक लगाने के पक्ष में नहीं हैं। सरमा ने कहा। “हम इन 10 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए घर-घर टीकाकरण अभियान चलाएंगे, ये अभियान सात दिन चलेगा। उन्होंने कहा कि अगर हम ऐसा करने में सफल रहते हैं तो अगले साल 15 जनवरी तक प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग वैक्सीनेट हो जाएंगे। मुख्यमंत्री सरमा ने आशा व्यक्त की कि राज्य में संपूर्ण टीकाकरण के बाद महामारी की तीसरी लहर प्रदेश में प्रभावी नहीं होगी।
53