दुर्ग. पिछले कुछ समय से ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की सामाजिक व राजनैतिक गतिविधिया पूरे प्रदेश में देखने को मिल रही है, प्रदेश अध्यक्ष श्री क्षितिज चन्द्राकर जी के मार्गदर्शन में दुर्ग चैप्टर के अध्यक्ष भुवनेश कुमार साहू व उनके साथियो द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों को भी पूरे शहर द्वारा काफ़ी सराहा जा रहा है l दुर्ग प्रोफेशनल कांग्रेस के सामाजिक कार्यशैली को देखते हुए, आज प्रोफेशनल कांग्रेस की ईस्ट जोन कोर्डिनेटर सुश्री ज़रिता लेफ्टलोंग के दुर्ग आगमन पर व प्रदेश अध्यक्ष श्री क्षितिज चंद्राकर जी मौजूदगी में खेल जगत से भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर माननीय राजेश चौहान जी प्रोफेशनल कांग्रेस की सदस्यता लिए l पिछले कुछ दिनों में दुर्ग चैप्टर अध्यक्ष भुवनेश कुमार साहू के द्वारा शहर के कई बड़ी हस्तिया संदीप निरकारी,मंजीत निराकारी, डॉ. ललित भुवाल, सुमित पवार, ममता सिंग, डॉ.नवीन कोरा व इमरान अंसारी जैसे दीगज़ प्रोफेशनल कांग्रेस से जुड़ चुके है lजरिता लेफ्टलोंग के आगमन पर प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्युश भारद्वाज, भिलाई कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर, दुर्ग प्रो. कांग्रेस के उपाध्यक्ष पृथ्वीराज चंद्राकर, सचिव अमृता सिंग, ममता सिंग,प्रो कांग्रेस भिलाई अध्यक्ष राकेश मिश्रा, संदीप निरंकारी,मंजीत निरंकारी,निखिल शाह,दीप सारस्वत् सुदीप जी, इमरान अंसारी,सुमित पवार,गुरदीप भाटिआ, सौरभ ताम्रकार, योगेश राठी, त्रिभुवन देवागन, डॉ नवीन कोरा,योगेश साहू,रोशन साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे l
48