ब्रिटेन और रूस में फिर कहर बरपा रहा कोरोना संक्रमण

by sadmin

नई दिल्ली । दुनिया के कई देशों में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है। ब्रिटेन में 40 हजार जबकि रूस में 30 हजार से अधिक कोरोना केस प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। रूस में क्रेमलिन ने 23 अक्टूबर को पिछले 24 घंटे में कोविड से 1075 लोगों के मरने की जानकारी दी है।
कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने की वजह से अधिकारी मॉस्को सहित देश के सभी ऑफिस बंद करने की तैयारी में लगे हुए हैं। पिछले 24 घंटे में रूस में 37,678 केस आए हैं। ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में 48,728 नए कोविड केस आए हैं। ब्रिटेन में अक्टूबर से लगातार हर दिन 40 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं।
कोविड के खिलाफ दुनिया में सबसे पहले टीका (स्पूतनिक) बनाने वाले रूस ने सिर्फ एक तिहाई लोगों को पूरी तरह से वैक्सीनेट किया है। ब्रिटेन की बात करें तो यहां करीब दो तिहाई लोग पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके हैं लेकिन फिर भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ब्रिटेन ने भी कोरोना वैक्सीन एस्ट्राजेनेका बहुत पहले बना लिया था और लोगों को जल्दी में टीके भी दिए लेकिन फिर भी कोरोना बेकाबू होता दिख रहा है।

 

Related Articles

Leave a Comment