गांजा बेचते आरोपी गिरफ्तार

by sadmin

धरसीवां पुलिस ने एक बार फिर गांजा बेंचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 500 ग्राम गांजा जप्त किया गया है।
टीआई के के वाजपेयी ने बताया कि आरोपी इंडेन वाटलिंग रिफलिंग प्लांट के समीप पहाड़ी क्षेत्र में गांजा के साथ पकड़ाया है थाना धरसीवां पुलिस ने अपराध क्रमांक 561/21धारा 20(A)NDPS act के तहत आरोपी रूपेश कुमार साहू पिता लोकेश्वर साहू उम्र 25वर्ष निवासी मांढर , थाना विधानसभा, जिला रायपुर के कब्जे से 500ग्राम मादक पदार्थ गांजा की जप्ती कर उसे गिरफ्तार किया।

Related Articles

Leave a Comment