40
सभापति के साथ आयुक्त ने किया बैगापारा क्षेत्र का दौरा चार दिन में जलप्रदाय सामान्य करें: आयुक्त
दुर्ग. नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शिक्षक नगर,बैगापारा छेत्र में पानी की किल्लत की लगातार शिकायत पर आयुक्त हरेश मंडावी ने जल प्रदाय एवं अमृत मिशन के अधिकारियों को आज सुबह 7.00 बजे शिक्षक नगर पानी टंकी के पास बुलाकर पूरे छेत्र का भ्रमण किया।निगमायुक्त हरेश मंडावी ने सभापति राजेश यादव एवं निगम के अधिकारियों को साथ भ्रमण किया।उन्होंने बताया कि बैगापारा के ऊँचे छेत्र मे पाइप लाइन में प्रेशर नहीं होने से जलापूर्ति ठीक से नहीं हो रही है,इसका समाधान तत्काल किया जाना जरूरी है| इसके लिए सभापति राजेश यादव ने जलप्रदाय को सामान्य करने के लिए पाइप लाइन जोड़ने हेतु सुझाव भी दिए।आयुक्त हरेश मंडावी ने अधिकारियों को चार दिन में जलप्रदाय सामान्य करने हेतु निर्देशित किया | भ्रमण के दौरान एमआईसी प्रभारी मंदीप भाटिया ने आयुक्त को बरसों पुराने व्यायाम शाला का निरीक्षण कराया,आयुक्त ने व्यायाम शाला के जीर्णोद्धार हेतु प्रस्ताव बनाने कार्यपालन अभियंता श्री राजेश पांडे को निर्देशित किया l एमआईसी प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया के अनुरोध पर ,आयुक्त प्रशासनिक अधिकारी,आई ए एस सहायक कलेक्टर हेमंत नंदनवार ने क्रिकेट खेल कर स्टेडियम के बच्चों का उत्साहवर्धन किया।भ्रमण के दौरान सहायक अभियंता आर के जैन, स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान, उप अभियंता राजेंद्र ढबाले ,भीमराव, मोहित गुप्ता, जल निरीक्षक नारायण ठाकुर एवं अमृत मिशन एजेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे।