नई दिल्ली। डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं। इस दौरान राष्ट्रपति भवन में उनका जोरदार स्वागत हुआ। जिसके बाद उन्होंने एक बयान जारी कर उन्होंने कहा कि हम भारत को एक बहुत करीबी पार्टनर मानते हैं। मैं इस यात्रा को डेनमार्क-भारत द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक मील के पत्थर के रूप में देखती हूं। डेनमार्क की प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर तक भारत की यात्रा पर रहेंगी। इस दौरान वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर वार्ता होगी। डेनमार्क की प्रधानमंत्री औपचारिक स्वागत के बाद राजघाट पहुंचीं। जहां पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद उन्होंने आईटीसी मौर्या होटल में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन की भारत यात्रा से डेनमार्क और भारत के संबंध मजबूत होने की उम्मीद है। इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच में हरित सामरिक गठजोड़ के क्षेत्र में प्रगति की समीक्षा करने के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर चर्चा होगी। इसके अलावा भारत किम डेवी के प्रत्यर्पण से जुड़े मुद्दे पर भी बातचीत करने वाला है।
48