स्वच्छ भारत..रायगढा रेलवे परिसर..।।अमृतमहोत्सव।।

by sadmin

रायगढा. आज प्रातः ओडिशा राज्य के एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन रायगढा. जिसके परिसर की सफाई मे यहां के युवाओं का योगदान लगभग विगत दस दिनो से विभिन्न क्षेत्रों के साथ चल रहा है।स्वच्छ भारत के अभियान मे अमृतमहोत्सव के वर्ष को यादगार बनाते हुए इन युवाओं का उत्साह बहुत ही सराहनीय है,मेरे अनुभव मे यह भी ,आज मैं इस स्थान पर अपनी भोपाल की यात्रा के दौरान रूका था तो यह सौभाग्य भी मिला महात्मा गाँधीजी के इस अभियान को देश के युवाओं व्दारा निभाया जाना भविष्य के अच्छे संकेत है।इस कार्यक्रम के ब्लाक के मुख्य युथ वालेंटियर माना बाबू नाग जी की देख रेख मे यह सफाई अभियान चल रहा है ..इसमें जुडने वाले सभी मित्रों कर्मचारियों के सराहनीय योगदान को रायगढा रेलवे स्टेशन परिसर के लोग हमेशा याद रखेंगे ,हमारी हार्दिक शुभकामनाएं ।।बूखया रमेश. जिला युवा कोरडिनेटर युवा वालेंटियर.माना बाबू नाग प्रोतिमा, कस्तूरी, कान्नू। इस कार्यक्रम मे उपस्थित सभी आर.पी.एफ स्टाफ,टी.टी.स्टाफ का भी विशेष सहयोग रहा। इस अमृतमहोत्सव के तत्वावधान के इस अभियान में सभी का सहयोग प्रार्थनीएं है

 

Related Articles

Leave a Comment