54
भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-3 ने 21 सितम्बर, 2021 को द्वितीय पाली में 24 हीट उत्पादन कर नया पाली रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की। संयंत्र के माॅडेक्स इकाई स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने इससे पूर्व 19 मार्च 2021 को 23 हीट उत्पादन कर नया पाली रिकॉर्ड बनाया था।
सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने एसएमएस-3 एवं उनके सहयोगी विभागों की टीम को इस कीर्तिमान हेतु बधाई प्रेषित करते हुए यह आशा व्यक्त की है कि शीघ्र ही एसएमएस-3 बिरादरी 60 हीट का नया दैनिक रिकाॅर्ड बनाने में कामयाब होगा। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें कमर कस लेनी है।