भिलाई-03. नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा में दिनांक 30-09-2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, भिलाई-03 में दिव्यांग प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन समाज कल्याण विभाग एवं जिला चिकित्सा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में निगम प्रशासन द्वारा ऐसे शिविरों का आयोजन कर क्षेत्र के अनेक पात्र दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण-पत्र/यूनिक डिसएबिलिटी आई डी पत्र जारी कराया गया है। आगामी दिनांक 30-09-2021 को होने वाले शिविर में कुल 21 प्रकार की दिव्यांगता से ग्रसितजनों का शारीरिक परीक्षण कर प्रमाण-पत्र बनाये जाने की कार्यवाही की जायेगी। इन 21 प्रकर की दिव्यांगता में तेजाब हमला पीड़ित, आटिज्म, दृष्टि बाधित, सेरेब्रेल पल्सी, गंभीर मानसिक बीमारियां, बौनापन,श्रवण बाधित, होमोफिलिया/अधिक रक्तस्त्राव, बौद्धिक नि:शक्तत, कुष्ठ रोग, अस्थि बाधित, अल्प दृष्टि, मानसिक दिव्यांगता, बहु विकलांग, मल्टीपल स्क्लेरीसिस एवं रीड की हड्डी से परेशानी, अविकसीत मांसपेशियों, परकिंनसन रोग,स्क्लि सेल डिसीज, थैलेसीमिया को शामिल किया गया है। निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर ने नगरवासियों से अपील करते हुये कहा कि आप सभी अपने जान-पहचान के अशक्त दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाणीकरण शिविर तक लाने का प्रयास जरूर करें। उक्त जानकारी निगम जनसंपर्क विभाग के लिपिक विकास त्रिपाठी द्वारा प्रदान की गयी।
65
previous post