भिलाई। बाबा ताजुद्दीन औलिया रहमतुल्ला अलैह का दूसरा छमाही उर्स ताज दरबार साक्षरता चौक के सामने अकीदत व मुहब्बत के साथ मनाया गया।
दरबार की सरपरस्त और कमेटी की खिदमत गुजार हज्जन बदरूनिसा ताजी एवं गद्दी नशीन मोहम्मद सादिक ताजी ने बाबा ताज के मुरीदों एवं चाहने वालों के साथ मिलकर चादर शरीफ निकाली और बाबा ताज की बारगाह में पेश की। इस मौके पर बाबा ताज के आस्ताने पर लोबान पेश की गई उसके बाद चादर पोशी की रस्म अदा की गई। बाबा ताजुद्दीन औलिया रहमतुल्ला के छह माही उर्स में कोविड-19 के प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मौके पर मौजूद जायरिनों के लिए एवं जिले प्रदेश व देश के लोगों के लिए अमन चैन की दुआओं के साथ वैश्विक महामारी कोविड-19 से निजात दिलाने दुआएं की गई। इस प्रोग्राम में उपस्थित जन समुदाय ने बाबा ताज की खिदमत गुजार हज्जन बदरूनिशा ताजी से अपने अपने परिवार की खुशहाली और शिफा के लिए दुआएं ली साथ ही ताज दरबार कमेटी की जानिब से फातिहा ख्वानी की गई और लोगों में लंगर तकसीम किया गया।
इस मौके पर ताज अंजुम ताजी,पूर्व पार्षद जानिसार अख्तर,पिंटू बर्मन,संतोष शर्मा,डॉ अहमद,अशफाक खान,शहजाद अली,अशरफ अली,चाँद अली और मनीष गुप्ता सहित बड़ी तादाद में अकीदतमंद शामिल हुए।
103