मुंबई |स्पेशियलिटी केमिकल्स का कारोबार करने वाली एमी ऑर्गेनिक्स ने इतिहास रच दिया है। यह जोमैटो और बर्गर किंग के क्लब में शामिल हो गई है। तीन दिनों में इसके शेयर ने इश्यू प्राइस की तुलना में दोगुना का मुनाफा दिया है।
610 रुपए पर आया था इश्यू
एमी ऑर्गेनिक्स ने IPO में 610 रुपए पर शेयर बेचा था। इसका इश्यू 1 सितंबर को खुला था और 3 सितंबर को बंद हुआ। 14 सितंबर को इसकी लिस्टिंग हुई थी। लिस्टिंग इश्यू प्राइस की तुलना में 48% ज्यादा यानी 902 रुपए पर हुई। तीन दिनों में यह शेयर इश्यू प्राइस की तुलना में दोगुना बढ़ गया। गुरुवार को BSE पर इसका शेयर 14% ऊपर 1,280 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि दिन में यह 1,345 रुपए तक गया था।
बर्गर किंग और जोमैटो में भी यही रुझान था
इससे पहले इसी तरह का रुझान बर्गर किंग और जोमैटो के शेयर्स में दिखा था। बर्गर किंग पिछले साल 16 दिसंबर को लिस्ट हुई थी। तीन दिनों में इसका शेयर तीन गुना बढ़ा था। 60 रुपए पर इसका इश्यू आया था। 115 रुपए पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के दिन यह शेयर 140 रुपए तक गया था। तीसरे दिन यह शेयर 199 रुपए पर बंद हुआ था। लिस्टिंग के चौथे दिन यह 219 रुपए तक चला गया था।
48