भिलाई। “आजादी का अमृत महोत्सव” को मनाने के लिए और भारत के सबसे महान इंजीनियर डॉ एम विश्वेश्वरैया के 162वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 15 सितम्बर, 2021 को सेल-बीएसपी के एचआरडीसी विभाग द्वारा “टेक-क्वेस्ट-1.0” नामक एक अनूठी प्रश्नोत्तरी का आयोजन मानव संसाधन विकास विभाग के सभागार में किया गया। प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग को समर्पित इस ऑडियो-विजुअल क्विज के लिखित क्वालीफाइंग दौर में 30 प्रतिभागियों के दो सदस्यीय टीमों ने भाग लिया, जिनमें से 06 टीमें फाइनल में पहुंचीं।
शीर्ष तीन पुरस्कार विजेता टीमों में शामिल हैं सीनियर मैनेजर (एसपी-3) विकास पिपरानी और सीनियर मैनेजर (टी एंड डी) आशीष अग्रवाल की टीम। प्रबंधक (ईएमडी) ऐमान अली और वरिष्ठ प्रबंधक (परियोजना) उमेश साहू। एजीएम (सीईडी) अमित माथुर और एजीएम (सीएस) संदीप साहू।
इस प्रश्नोत्तरी को आयोजित करने का उद्देष्य ईडी (पी एंड ए), एस के दुबे द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से रोचक तरीके से प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग पर अपना ज्ञान साझा करने के लिए व्यक्त किए गए विचार की परिणति है। इस प्रश्नोत्तरी का संचालन महाप्रबंधक (एचआरडी), सौरभ सिन्हा, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएएस और सीडब्ल्यूपी), उमेश मलयथ, और प्रबंधक (कार्मिक-पी एंड ई), वी निवेश द्वारा किया गया था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीजीएम इंचार्ज (एम एंड यू), अरविंद कुमार ने शिरकत की। विभागाध्यक्ष और महाप्रबंधक (एचआरडी), सौरभ सिन्हा ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और महाप्रबंधक (एचआरडी) अमूल्य प्रियदर्शी ने इस अवसर पर धन्यवाद प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम का संचालन व इसकी तैयारी वरिष्ठ प्रबंधक (एचआरडी), सुभाष पटेल द्वारा समन्वित की गई।