आईएसएल के लिए कार्यक्रम घोषित

by sadmin

कोलकाता । इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल के शुरुआत मैच में केरल ब्लास्टर्स का मुकाबला मोहन बागान से होगा। इसके एक सप्ताह बाद ही टीम कोलकाता ‘डर्बी’ में एससी ईस्ट बंगाल से खेलेगी। आयोजकों ने यहां टूर्नामेंट के शुरुआती 55 मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की। ईस्ट बंगाल की टीम 21 नवंबर को जमशेदपुर एफसी के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। वहीं इसके बाद मुंबई सिटी एफसी का सामना एफसी गोवा से होगा।
ईस्ट बंगाल और मोहन बागान का मुकाबला 27 नवंबर को खेला जाएगा। आगामी 2021-22 सत्र में कुल 115 मैच खेले जाएंगे जिसमें 11 दौर के 55 मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की गयी है। ये मुकाबले नौ जनवरी तक खेले जाएंगे। पिछले सत्र की तरह ही इस सत्र के भी सभी मैच गोवा में खेले जाएंगे जिसमें शनिवार को ‘डबल हेडर’ (एक दिन में दो मैच मुकाबले) होंगे। इसमें दूसरा मैच रात साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा। वहीं सप्ताह के अन्य दिनों में खेले जाने वाले मुकाबले पहले की तरह ही शाम साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे।

Related Articles

Leave a Comment