संभाग स्तरीय आपदा प्रबंधन शिविर प्रारंभ

by sadmin

दुर्ग। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा दुर्ग मे संभाग स्तरीय सीनियर स्काउट्स एवं गाइड्स रोवर रेंजर आपदा प्रबंधन व्यक्तित्व विकास एवं साहसिक अभियान शिविर तथा उत्कृष्ट स्काउट और गाइड शिक्षक सम्मान समारोह का दिनांक 12 सितंबर 2021 को को बी.एस.पी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 8 भिलाई में प्रारंभ हुआ l इस शिविर में 6 जिलों के 110 स्काउटर गाइडर रोवर रेंजर भाग ले रहे हैं l
इस शिविर का उद्घाटन राज्य मंत्री सुश्री नीता लोधी के आतिथ्य में और जिला संघ अध्यक्ष श्री अशोक देशमुख तथा जिला मुख्य आयुक्त अविनाश चंद्राकर के उपस्थिति में हुआ l
स्काउटिंग परंपरा अनुसार मुख्य अतिथि का स्वागत स्कॉफ वागल पहना कर किया गया l और उनके सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया l
स्काउटिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले उत्कृष्ट स्काउट और गाइड का सम्मान अतिथि सुश्री नीता लोधी द्वारा शॉल श्रीफल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l गंगाराम वर्मा, आनंद राम बघेल, श्रवण कुमार सिन्हा, त्रिलोक चंद चौधरी, नीरज साहू, श्रीमती सरस्वती गिरिया, श्रीमती हेमा चंद्रवंशी, श्रीमती माया एस पेठकर, श्रीमती श्रीमती अमिता हरमुख, श्रीमती देविका रानी वर्मा को सम्मानित किया गयाl
मुख्य अतिथि ने संभाग से आए हुए सभी स्काउट गाइड रोवर रेंजर का स्वागत किया और बधाई देते हुए कहा कि कोरोना के समय स्काउट गाइड के बच्चों ने सराहनीय कार्य किया है तीसरा लहर आने की संभावना बन रही है ऐसे समय में उनकी भूमिका बहुत बढ़ जाती है आपदा प्रबंधन के इस शिविर में जो आप सीकर जाएंगे निश्चित रूप से समाज के लोगों को लाभ मिलेगा l
इस शिविर में श्रीमती कीर्ति लता देशमुख, धनु सिन्हा, चंद्रशेखर दिल्लीवार, मोहनलाल साहू , लाल जी चंद्रवंशी, श्रीमती लिली पुष्पा इक्का ,कैफरिन बैग, चित्रलेखा झारिया, भगवती हठीले, हेतराम ध्रुव अवधेश विश्वकर्मा उपस्थित थेl

Related Articles

Leave a Comment