दुर्ग। छोटी उम्र में ही बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ जाए तो उनके पूरे करियर के लिए यह काफी उपयोगी होता है। ग्राम सावनी के शिक्षक यही कर रहे हैं और इससे हर साल एनएमएमएसई परीक्षा में अच्छे नतीजे आते हैं। इस शाला में इस परीक्षा के लिए कोचिंग वर्ष 2018 से शुरू हुई और इसके अच्छे परिणाम आये हैं। इस साल कुमारी खिलेश्वरी और कुमारी डिगेश्वरी का चयन इस परीक्षा के लिए हुआ है। पिछले साल कुमारी लेखनी यदु का चयन इस परीक्षा के लिए हुआ था। इस संबंध में जानकारी देते हुए शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सावनी के शिक्षक दुष्यंत वर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए यहाँ के शिक्षकों ने बच्चों की विशेष तैयारी कराई। पिछले साल एक छात्रा का चयन हुआ और इस साल दो छात्राओं का चयन हुआ। इस तरह अच्छे परिणाम आने से हमारा आत्मविश्वास और मजबूत हुआ है। आगे भी उम्मीद है कि इसी तरह से अच्छा रिजल्ट लाएंगे। इस साल सफल होने वाली छात्रा कुमारी खिलेश्वरी ने बताया कि कक्षा के साथ ही शिक्षक छात्रवृत्ति परीक्षा के बारे में भी पढ़ाते हैं। इससे हमें नई-नई बातें सीखने मिलती हैं। मुझे बहुत अच्छा लगा जब मैं इस परीक्षा के लिए चयनित हुई। उल्लेखनीय है कि जिले के अनेक स्कूलों में शिक्षक रुचि से इस परीक्षा की तैयारी के लिए अतिरिक्त समय बच्चों को दे रहे हैं और इसके अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं।
33