दुर्ग निगम क्षेत्र के 14 केन्द्रों में लगेंगे केवल कोविड शिल्ड के प्रथम एवं द्वितीय डोज का वैक्सीन

by sadmin

वैक्सीन के 2400 डोज उपलब्ध,वैक्सीन का डोज लेकर अपने आपको सुरक्षित रखें

दुर्ग। निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार दिनांक 29 अगस्त दिन रविवार को 18 + एवं 45 + उम्र के लोगों को कोविशिल्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज का वैक्सीन लगाया जाएगा। इसके लिए 14 सेंटर निर्धारित किए गए हैं।
1,महावीर कोविद सेंटर – 400
2,यूपीएचसी धमधा नाका -400
3,यूपीएचसी पोटिया कला-200
4,डिगाम्बर जैन मंदिर-200
5,कृष्णा धर्मशाला-200
6,सिंधी धर्म शाला-200
7,बघेरा सामुदायिक भवन,-200
8,एसएसके पुलगांव गायत्री मंदिर,-200
9,उरला जोन कार्यालय-200
10,बोरसी जोन कार्यालय-200
11,सामुदायिक भवन-200 डिपरापारा,
12,कसार भवन,–200
13,पटेल भवन गया नगर-200
14,यादव छात्रावास,पचरी पारा-200
केंद्रों में पहुँचकर वैक्सीन का डोज लेकर अपने आपको सुरक्षित रखें।

Related Articles

Leave a Comment