सबसे सस्ते मोबाइल के नाम पर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

by sadmin

नई दिल्ली । देश में सबसे सस्ते मोबाइल फ्रीडम 251 के नाम पर पांच-छह वर्ष पूर्व देश के अनेक लोगों से ठगी करने के आरोपी मोहित गोयल को इंदिरापुरम पुलिस ने एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया है। मोहित के रिश्तेदार ने उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी सहित आठ धाराओं में गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इंदिरापुरम के वैभव खंड में रहने वाले मोहित गोयल के साढू कारोबारी विकास मित्तल ने इंदिरापुरम थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2016 में मोहित ने रिंगिंग बेल्स नाम से नोएडा सेक्टर-63 में कंपनी खोली थी। उनके दो मित्रों एनके शर्मा व राजेश अग्रवाल नाम ने कंपनी की डीलरशिप दिलाने के लिए उनसे संपर्क किया। जिस पर उन्होने दोनों की मुलाकात मोहित गोयल से करा दी। मोहित ने दोनों दोस्तों के रुपये हड़प लिए। इस पर एनके शर्मा व राजेश अग्रवाल ने मोहित गोयल, धारणा गोयल, अशोक चड्डा व सुमित कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसी कारण मोहित उनसे जलन रखने लगा और अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। समझौते के नाम पर 41 लाख रुपये ले लिए। आरोप है कि इसी सिलसिले में 8 जुलाई को कौशांबी स्थित पांच सितारा होटल में बुलाकर 1.10 करोड़ रुपये मांगे गए। मना करने पर मोहित ने पिस्टल तान दी और उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। रास्ते में कार रुकवा कर अपनी गाड़ी में जबरन डाल कर पिस्टल की बट से पीटने का भी आरोप है। विकास मित्तल का आरोप है कि उनको जान से मारने की नीयत से बदमाशों ने कार से नीचे फेंक दिया व कुचलने का भी प्रयास किया। मामले में विकास की शिकायत पर मोहित गोयल, सुमित यादव,वैष्णो धीमान, अभिषेक गोयल, विकास प्रताप व राजेश गोयल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। वहीं, मामले में विकास ने ड्राई फ्रूट के नाम पर दो सौ करोड़ रुपये की ठगी का आरोप भी मोहित पर लगाया है जिसमें आरोपी पहले जेल जा चुका है। ज्ञानेंद्र सिंह एसपी ट्रांस हिंडन ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी से पूछाताछ जारी है।

Related Articles

Leave a Comment