ग्राम बरहापुर में 100 वरिष्ठ नागरिकों को बांटे गए सहायक उपकरण

by sadmin

दुर्ग। राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत 60 वर्ष सेअधिक उम्र केवरष्ठि नागरिक जो कि बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आते है, उनके लिए ग्राम पंचायत बरहापुर विकासखण्ड धमधा में समाज कल्याण विभाग, दुर्ग एवं एलिम्कों जबलपुर के द्वारा शिविर का आयोजन आज किया गया था। संयुक्त तत्वाधान में शिविर में कुल 100 हितग्राहियों के लिए 746 विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण जैसे श्रवण यंत्र,बैशाखी, वाकर, दांत (बत्तीसी), ट्रायपॉड,टेट्रापॉड, फोल्डेबल वाकर, व्हील चेयर, वॉकिंग स्टीक, इत्यादि प्रदान किया। शिविर में श्रीमती शालिनी यादव अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, श्रीमती सवित्री रात्रे, मेश्राम मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सरपंच एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment