पाटन। छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल के स्थाई सचिव जितेंद्र वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार अपराध पर अंकुश लगा पाने में असफल हो रही है। अवैध शराब का कारोबार तेजी से छग में फल फूल रहा है। इसका ताजा उदाहरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह जिले दुर्ग के ग्राम मुरमुदा में देखने को मिला है। राजधानी रायपुर से महज 20 किलोमीटर दूर कुम्हारी से सटे ग्राम मुरमुदा नकली शराब बनाने के रैकेट का पता चला जिसमें एक पूर्व पार्षद सहित होटल संचालक गिरफ्तार हुए ये लोग लॉक डाउन के समय से नकली शराब निर्माण कर दूसरे राज्यों में सप्लाई कर रहे थे। लोगों की जान को खतरे में डाल कर इतने बड़े पैमाने पर नकली शराब निर्माण कार्य में लिप्त इन आरोपियों के संरक्षकों तक पुलिस अभी तक क्यों नहीं पहुंच पाई..पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर इस मामले में शामिल सभी सफेदपोशों पर कार्यवाही हो। एक फार्म हाउस में डंम्प लगाकर लगभग 150 पेटी अंग्रेजी शराब रखा गया था। जिसकी कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपए आंकी गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी के गृह जिले में शराब तस्करो के हौसले बुलंद हैं जिसके कारण गांव की गली गली में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है। तो छत्तीसगढ़ के बाकी जिलों में भी अवैध दारू का कारोबार कितनी मजबूती से हो रहा होगा यह बताने की जरूरत नही है। श्री वर्मा ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान जारी घोषणा पत्र में बार बार पूर्णतः शराबबंदी की बात दोहराई थी लेकिन आज सरकार खुद शराब बेच रही है। घर घर में ऑनलाइन शराब उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य सरकार का अपराध पर नियंत्रण नहीं है। आज शराब तस्कर सरकार को चुनौती देते हुए फॉर्म हॉउस में बड़े पैमाने पर शराब डंम्प करके रख रहे है। शराब के साथ साथ मादक पदार्थों की भी जमकर तस्करी हो रही है। छत्तीसगढ़ उड़ीसा बॉर्डर सरायपाली में डंके की चोट पर अवैध गांजा दारू का परिवहन किया जा रहा है। यहाँ यह बताना लाजिमी है कि बॉलीवुड के एक हीरो ने जब आत्महत्या की थी तब यह बात खुलकर सामने आई थी कि फिल्म इंडस्ट्री में मादक पदार्थों का सेवन जमकर किया जा रहा है। आए दिन चरस गांजा पकड़ा रहा था तब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने यह बयान दिया था कि दो से चार ग्राम चरस पकड़ाने में इतना हो हल्ला हो रहा है हमारे छत्तीसगढ़ में क्विंटल और किलों की मात्रा में गांजा पकड़ा रहा है। यह बयान देकर मुख्यमंत्री ने यह खुद अघोषित रूप से स्वीकार किया था कि मादक पदार्थों का व्यापार धड़ल्ले से किया जा रहा है। सूबे के आबकारी मंत्री कवासी लखमा जी एक असफल आबकारी मंत्री है उनका निष्क्रियता के चर्चे किसी से छुपी नहीं है। आबकारी मंत्री उलूल जुलूल बयानबाजी में मदमस्त है। सनद रहे कि आबकारी मंत्री ने विगत कुछ दिनों पूर्व भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी जी को फूलन देवी कह दिया था। इस तरह का बयान देना घटिया मानसिकता का परिचायक है। वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हो रही है।
65