दक्षिणापथ, दुर्ग। प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव एवं मंत्री गुरु रुद्रकुमार के प्रतिनिधि जयंत देशमुख ने कहा कि विगत कुछ दिनों से दुर्ग जिले के अहिवारा विधानसभा में स्थित चंदूलाल मेमोरियल मेडिकल कॉलेज मचांदुर के अधिग्रहण पर भाजपा नेता पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित अन्य भाजपा के केंद्रीय नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाया कि व्यक्तिगत अपने परिवार को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कॉलेज का अधिग्रहण किया जा रहा हैं। इस पर जयंत देशमुख ने कहा कि लगातार हाशिये में जाते भाजपाई अनाप-शनाप बयान जारी कर रहे है एवं अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब-जब छत्तीसगढिय़ों के हित में कोई बड़ा कार्य होता है तब-तब भाजपाइयों के पेट में दर्द क्यों ? श्री देशमुख ने कहा कि सर्वप्रथम उन्हें इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि उक्त चंदूलाल मेडिकल कॉलेज कुछ वर्षों से संचालित हैं। आर्थिक अस्थिरता के चलते छात्रों का भविष्य संकट में होने से उनके पालको की मांग पर व जन हित में क्षेत्र के जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, अहिवारा विधायक व कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने उक्त कालेज को अधिग्रहण का प्रस्ताव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष रखा। जिसे जन हित व क्षेत्र के विकास के साथ-साथ आस पास के क्षेत्रिय लोगो की स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखकर यह जनहित में बड़ा कदम उठाया गया हैं। कॉलेज अधिग्रहण का बील बकायदा विधानसभा में ध्वनिमतों से पारित हुआ हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे उक्त संस्थान को कोविड केअर सेंटर बनाया गया था। जहां हजारों लोगो का इलाज संभव हो सका, साथ ही कॉलेज के सरकारी होने से क्षेत्रिय जनता सहित पूरे संभाग के लोगों को बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। शायद इसी कारण भाजपाईयों के पेट मे दर्द हो रहा हंै।
श्री देशमुख ने कहा कि आरोप लगाने के पहले खुद के गिरेबान में झांके भाजपाई पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आसानी से पारिवारिक लाभ का आरोप तो लगा दिया किंतु अपने दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता, जो डीकेएस अस्पताल में 50 करोड़ के घोलमाल का और फर्जी भर्तीयों का आरोपी हैं। जमानत पर बाहर है, उस पर चर्चा नहीं करते। उन्होंने कहा कि बेटे अभिषेक सिंह के पनामा पेपर में नाम लीक हुआ, बेटी अश्मिता सिंह राज्य सरकार के कोटे से डेंटल कौंसिल ऑफ इंडिया की सदस्य बनी, समधी जेबी गुप्ता जो आयुष विश्व विद्यालय के कुलपति बनाये गए, जो अक्सर देर से परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए विवादित विश्वविद्यालय रहा है, समधी का भाई एसआर गुप्ता, साला संजय सिंह, बहनोई सिद्धार्थ सिंह, ममेरे भाई सचिन बघेल, भांजे विक्रांत सिंह को अप्रत्याशित लाभ पहुंचाने के आरोप लग चुके है व प्रदेश की जनता अब सब समझ चुकी है, रमन सिंह और परिवार को लाभ पहुंचाने वाले विषय में तो एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा सकता हैं। इसलिए प्रदेश के विकास व जनहित के मामलों में बाधक न बनकर सहयोग करना चाहिए और आरोप लगाने के पूर्व खुद के गिरेबान में एक बार जरूर रमन व भाजपा नेताओं को झांकना चाहिए। बहरहाल श्री देशमुख ने दुर्ग जिले में ग्रामीण अंचल व अहिवारा विधानसभा में मेडिकल कॉलेज की सौगात देने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कैबिनेट मंत्री क्षेत्रिय व विधायक गुरु रुद्रकुमार का जनहित के निर्णय लेने पर आभार व्यक्त किया हैं।
662