छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ की बैठक में शासन की गाईड लाईन को सिरे से नकारा,किया विरोध

by sadmin

दक्षिणापथ, दुर्ग । छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ जिला दुर्ग की आवश्यक बैठक रायपुर नाका स्थित “मुक्तिधाम” में रखी गई थी। बैठक में 26, जुलाई को संघ द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्तर पर 7 सुत्रीय मांगो को लेकर हर जिलों व ब्लॉकों में शासन प्रशासन के समक्ष धरना प्रदर्शन आंदोलन किया गया था जिस पर चर्चा की गई । चर्चा में कहा गया कि हर जिले में संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम , कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था। पर शासन 7 सुत्रीय मांगो पर कोई अमल नहीं कर रही है। बल्कि धरना-प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने आपा-धापी में गणेश पूजा, दुर्गा पूजा के लिए एक नई गाइडलाइन कठोर नियमों से मुर्तिकारों व सार्वजनिक समितियों के सर पर थोप दिया है जो कि छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ को मान्य नहीं है और पूरजोर विरोध जताया है। संघ के नेताओ ने कहा कि जो नियम गणेश जी, दुर्गा जी की मूर्तियों की साइज़ व पंडालों के लिए लगाया गया है। क्या वही नियम सभी शराब दुकानों, जिम,माल, व्यापारिक प्रतिष्ठानों को दी गई है ? जबकि शराब भट्ठीयों में भीड़ उमड़ी पड़ी है , शासन प्रशासन ने सभी व्यापारी प्रतिष्ठानों , सिनेमा घरों,जिम मालों को छुट दे दी है। हिन्दुओं के देवी-देवताओं के मूर्ति निर्माण व पूजन में कठोर नियम डालकर प्रतिबंध क्यों ? इस प्रतिबंध से शहर,गांव का कलाकार निराश और उदास होकर कर्ज और आर्थिक संकट से जूझ रहा है। और अपनी आत्मा से रो – रो कर मन बना लिया है कि वह खुद या परिवार सहित आत्महत्या करेंगे । यदि किसानों की तरह हमारे राज्य, हमारे संघ का कोई कलाकार आत्महत्या करता है तो इसका जिम्मेदार छत्तीसगढ़ राज्य का शासन प्रशासन होगा।

इसलिए छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ प्रदेशाध्यक्ष देवानंद साहू ने घोषणा की है कि यदि नये गाइडलाइन में संशोधन नहीं होता है तो हमारे संघ के मुर्तिकार 25 फीट तक की प्रतिमा का निर्माण करेंगे। और साथ ही राज्य की महामहिम राज्यपाल महोदया से समय मांगा है, उनसे भेंट कर 7 सुत्रीय मांगो के साथ गाइडलाइन अतिशीघ्र संशोधन करने ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है। बैठक में सभी जिलों से आए कलाकारों ने कहा कि नगर निगम में पेंटिंग- आर्ट का कार्य अनुभवहीन ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर, केवल छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ को देने का निवेदन करेंगे।
इस आवश्यक बैठक में प्रदेश संरक्षक बाबा भैय्या, परम यादव , प्रदेश अध्यक्ष देवानंद साहू, रायपुर जिलाअध्यक्ष यशवन्त, प्रदेश कोषाध्यक्ष बाबा सिन्हा,सचिव विपिन भगत,(जिला दुर्ग) के संरक्षक रमन गौतम, इंडिया आर्ट फेडरेशन के प्रवीण वासनिक, उपाध्यक्ष घनश्याम, सचिव विजय विश्वकर्मा, प्रकाश साहू, मीडिया प्रभारी महेश राव, जिला कोषाध्यक्ष विनय ताम्रकार, राजनांदगांव जिला अध्यक्ष देवा रंगारी,उतई ब्लॉक के मुकेश सोनी एवं जिले व ब्लॉक स्तर के कई पदाधिकारी एवं सदस्य कलाकार उपस्थित थे।

 

Related Articles