महिला की लगी 3 अरब रुपये की लॉटरी, जीत की खबर सुनते ही आ गया चक्कर

by sadmin

दक्षिणापथ. जीवन में हर इंसान एक बार यह जरूर सोचता है कि काश उसकी भी कोई लॉटरी लग जाए जिससे उसकी तमाम दिक्कतें दूर हो जाए और वो अपने सभी सपनों को पूरा भी कर पाए. हालांकि दुनिया में ऐसे भाग्यशाली लोग कम ही होते हैं. जर्मनी के बर्लिन में एक ऐसी ही महिला है जिसकी किस्मत अचानक बदल गई और उसे एक हफ्ते तक पता भी नहीं चला कि वो लगभग तीन अरब रुपये की मालकिन बन चुकी है. (तस्वीर – सांकेतिक/Getty)Lottery

जी हां बर्लिन में एक महिला हफ्ते भर तक अपने पर्स में एक लॉटरी टिकट लेकर घूमती रही और उसे जरा भी भनक नहीं लगी कि वो उस लॉटरी की विजेता बन चुकी है. महिला उस लॉटरी टिकट के जरिए  33 मिलियन यूरो यानी कि दो अरब 90 करोड़ 99 लाख 26 हजार 740 रुपये जीत चुकी थी. (तस्वीर – सांकेतिक/Getty)Lottery

लॉटरी अधिकारियों ने इस मामले को  लेकर कहा कि जर्मनी में एक महिला अपने पर्स में हफ्तों तक बिना किसी एहसास के 33 मिलियन यूरो (39 मिलियन डॉलर) की जीत का टिकट लेकर घूम रही थी. (तस्वीर – सांकेतिक/Getty)
 Lottery

लोट्टो बायर्न नाम की लॉटरी कंपनी की तरफ से बताया गया कि 45 वर्षीय महिला 9 जून को ड्रॉ की एकमात्र विजेता थी, जिसने जर्मन लॉटरी टिकट पर सात अलग-अलग क्षेत्रों का बिल्कुल सही अनुमान लगाया था. (तस्वीर – सांकेतिक/Getty)Lottery

वहीं लॉटरी के जरिए अरबपति बनने के बाद महिला ने कहा कि, “मुझे अभी भी यह सोचकर चक्कर आता है कि मैंने लापरवाही से कई हफ्तों तक अपने पर्स में लगभग 33 मिलियन यूरो ($ 38,924,490 डॉलर) रखे हुए थे.” (तस्वीर – सांकेतिक/Getty)Lottery

महिला ने बताया कि उन्होंने 1.20 यूरो की लॉटरी टिकट पर संख्याएं चुनी थीं और दोबोरा लॉटरी टिकट नहीं खरीदने का फैसला लिया था. महिला ने कहा लॉटरी की रकम “मेरे पति, मेरी बेटी और मेरे लिए उम्मीदों से कहीं अधिक” है. (तस्वीर – सांकेतिक

Related Articles