दक्षिणापथ,बालोद। एक आशियाना तैयार करने के लिए कच्चे मटेरियल की बेहद आवश्यकता होती है। जिसके लिए किसी न किसी को संपर्क जरूर करना होता है तभी आशियाना तैयार होता है। लेकिन गरीबों के आशियाने को कमाई का जरिया बनाने वाले एक शख्स से रेत, गिट्टी, ईंट के लिए कभी ना संपर्क करें नहीं तो आशियाना तैयार होने के बजाय जेब खाली हो सकती है।
जी हां बालोद का रहने वाला रंजीत नाम का युवक ऐसे ही लोगों की तलाश में रहता है जिसका घर बन रहा हो। जिससे संपर्क साध कर रेत, गिट्टी व ईंट कम दामों में देने का झांसा देकर एडवांस पेमेंट की मांग करता है और सामान भेजने के बजाय पैसे को ही गबन कर लेता है। ताजा मामला बालोद थाना में सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर रंजीत नामक युवक की शिकायत की है। शिकायत पत्र में बताया गया है कि उन्हें रेत की जरूरत होने पर रंजीत नाम के युवक से संपर्क किया। कम दामों में रेत देने के नाम पर रंजीत ने उनसे एडवांस पेमेंट वसूल लिया लेकिन डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी उनके पास रेत नहीं पहुंचा। मामला जब थाने में पहुंचा तब रंजीत हड़बड़ाहट में कुछ पैसे शिकायतकर्ता के खाते में वापस किए तो बाकी पैसे के लिए युवक के साथ-साथ पुलिस को भी समय पर समय देता रहा और बात को टालता रहा। बहरहाल यह समाचार लोगों को सतर्क रहने की हिदायत देता है ताकि अपने जरूरत के लिए पैसे को बर्बाद होने से बचाया जा सके और ऐसे लोगों की कार्यशैली से लोगों को वाकिफ कराया जा सके।
69