दक्षिणापथ, दुर्ग । दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र प्रेषित कर राजस्व विभाग में चल रहे भर्राशाही पर लगाम लगाने की मांग की है,पूर्व एल्डरमैन ने बताया कि संपत्ति की रजिस्ट्री के लिए डिजिटल खसरा पांच साला व खसरा बी 1 मान्य है उसके बावजूद लोगों से पटवारी एवं तहसीलदार के हस्ताक्षर वाले अभिलेख की मांग किया जा रहा है,जबकि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने 26 अप्रैल 2014 को आदेश जारी किया था कि 1 अप्रैल 2014 से प्रदेश के सभी क्षेत्रों में पटवारी अभिलेखों जैसे खसरा,किस्तबन्दी,खतौनी व नक्शा आदि की प्रतिलिपि केवल कंप्यूटर के माध्यम से प्रदान की जाएगी,उक्त अभिलेखों को हाथ से तैयार कर प्रदाय नही किया जायेगा,उसके बावजूद पटवारी व तहसीलदार के हस्ताक्षर वाले अभिलेख के बगैर विक्रय पत्रों का पंजीयन नही किया जा रहा है,हस्ताक्षर वाले अभिलेख हासिल करने के लिए लोग भटक रहे हैं,पटवारी व तहसीलदार के चक्कर काट रहें हैं,यदाकदा रिश्वत मांगे जाने की भी शिकायतें आ रही हैं,इसलिए पूर्व एल्डरमैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग किया है कि भुइयां सॉफ्टवेयर से प्राप्त किये गए अभिलेख खसरा पांचसाला,खसरा बी 1 को मान्य करें तथा कलेक्टरों को निर्देशित करें कि वे सुनिश्चित करें कि उनके अधीन वाले पंजीयन कार्यालयों में डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त अभिलेख मान्य किया जाए और पटवारी व तहसीलदार के हस्ताक्षर वाले अभिलेख की मांग ना किया जाए।
65