दक्षिणापथ, दुर्ग। पेट्रोलियम उत्पादों एवं आवश्यक वस्तुओं में निरन्तर हो रही वृद्धि के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं जिला कार्यकारणी अध्यक्ष सोनू साहू के निर्देशानुसार दुर्ग शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा के नेतृत्व मे केन्द्र सरकार के विरुद्ध दुर्ग एनएसयूआई के तत्वधान में महाराजा चौक दुर्ग मातोश्री कॉम्प्लेक्स के सामने अमित फ्यूल्स पेट्रोल पम्प के सामने केंद्र मैं बैठी मोदी और अमित शाह बहरूपिया सरकार ने भी पेट्रोल डीज़ल मे शतक पूरा कर दिया। ऐसे जन विरोधी सरकार के खिलाफ तख्ती और फ्लेक्स लगाकर धरना प्रदर्शन कर बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि पर पेट्रोल पम्प के बेतहाशा वृद्धि के विरोध में केंद्र को मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ में आवश्यक दैनिक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर आक्रोश व्यक्त किया है।
हितेश सिन्हा ने कहा की पेट्रोल डीजल की कीमत को बढ़ाकर केंद्र सरकार लोगों की कमर तोड़ रही है। डीजल की बढ़ती कीमत से किसान, आम जनता महंगाई की मार झेल रही हैं सबको मिलकर भाजपा की सरकार को उखाड़कर फेंकना होगा मोदी सरकार यदि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को कम नहीं किया गया तो आने वाले समय में भी वृहद स्तर पर जन आंदोलन का बिगुल जनता के साथ मिलकर करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दुर्ग जिला संयोजक गोल्डी कोसरे, सक्रिय कार्यकर्ता अभय दुबे, हरीश देवांगन, राहुल यादव, विकाश साहू, राज देवांगन, सोनू, प्रांजल, आदित्य, अमिताभ, रितिक, रूसतम, आर्यन एवं अन्य कार्यकर्ता समस्त कार्यकर्ता शामिल थे।