दक्षिणापथ, रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह मामले को लेकर हंगामा हुआ। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सदन छोड़कर बाहर निकल गए। उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले में सरकार का सही जवाब नहीं आता तब तक मैं अपने आप को सदन में खड़े होने योग्य नहीं समझता। टीएस सिंह देव इतना बोलकर अपनी सीट छोड़ कर चले गए। टीएस सिंह देव के इस ऐलान के बाद विपक्ष पार्टी ने हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले ही दिन हंगामा हो गया। विपक्ष ने कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह पर हुए जानलेवा हमले का मामला उठा दिया। विपक्ष ने विधानसभा समिति से मामले की जांच कराने की मांग की। सदन में हंगामा की वजह से पहले सदन 5 मिनट फिर 3 बजे तक स्थगित कर दिया था। 3 बजे कार्रवाई शुरू होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, मैंने आपकी बात सुन ली है।
44