दक्षिणापथ, दुर्ग । दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज सिविल लाइन में जिला कार्यसमिति दुर्ग के अध्यक्ष गया पटेल एवं दुर्ग नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल की विशेष उपस्थिति में पुष्पांजलि अर्पित अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई एवं उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल ने कहा भारत के इस मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम साहब को देश कभी भुला नहीं सकता के कार्यों का हम अनुसरण करें कि उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कलाम साहब ने अपने कार्यों से देश ही नहीं पूरे विश्व में जाने जाते थे उन्होंने देश के नव युवकों को एक नई दिशा दी इसका परिणाम है कि आज हमारे देश में युवा वैज्ञानिक का नाम साहब की प्रेरणा से प्रगति की ओर अग्रसर है और हमारे देश का नाम विश्व स्तर पर पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। तत्पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री पप्पू राजपूत के आकस्मिक निधन पर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद ने किया एवं आभार प्रदर्शन दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय मिश्रा ने किया श्रद्धांजलि समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी के एल्डरमैन रत्ना नारमदेव,महामंत्री हेमंत तिवारी सांस्कृतिक एवं साहित्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिवाकांत तिवारी चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र वर्मा पार्षद श्रद्धा सोनी प्रकाश गीते छाया चौधरी मीना पाल रफीक खान आरिफ रजा समीम खान निकिता मिलिंद बंटी नवरंग उपस्थित थे ।
70