सवरा समाज सहित बारह समाज के प्रतिनिधियों को लेकर केंद्रीय आजाक मंत्री अर्जुन मुंडा से मिलवाने पंहुची सांसद गोमती साय

by sadmin

दक्षिणापथ, पत्थलगांव। रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय से दिल्ली प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ के बारह आदिवासी समाज भुईंया, धनुहार, नागासिया, सवरा, धांगड़, बिझिया, कोडाकू, कोंद, भारिया, पाण्डो एवं गोंड़ समाज के लोग मिलने पहुंचे। और इन बारह आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने सांसद श्रीमती साय के समक्ष अपनी समस्या रखी। आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों की समस्या को सुनने एवं समझने के बाद सभी बारह समाज के प्रतिनिधियों को लेकर केंद्रीय आजाक मंत्री अर्जुन मुंडा (अनुसूचित जनजाति मामलों ) के पास पंहुची। जंहा बारह आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने मंत्री महोदय को बताया कि राजस्व रिकार्ड एवं आदिवासी अनुसूची में हिंदी की मात्रात्मक त्रुटि के कारण इन्हें आदिवासी समाज के होते हुए भी आदिवासी संवर्ग का लाभ नही मिल पा रही है। आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने इस समस्या के समाधान के लिए निवेदन किया। जिस पर उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को कहा कि आपकी समस्या पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

Related Articles