88
- पटवारी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ कर पीड़ितों की पैतृक कृषि भूमि को चढ़ाया था अपने पुत्र के नाम
- दक्षिणापथ,धमतरी । पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने थाना रुद्री में विगत वर्ष पटवारी एवं उसके पुत्र द्वारा धोखाधड़ी कर कृषकों की पैतृक भूमि अपने नाम चढ़वाकर बैंक से लाखों रुपए लोन लेने एवं अपराध पंजीबद्ध होने के बाद फरार होने संबंधी लंबित मामले में फरार आरोपियों की पतासाजी करने निर्देशित किये जाने पर आरोपी पटवारी के पुत्र आशीष पैकरा को बलौदा बाजार जिले के थाना कसडोल अंतर्गत नारायणपुर जिले से 20 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।
मामले में आरोपी पटवारी राम भगत पैकरा फरार होने से हर संभावित स्थानों में पतासाजी की जा रही थी। रुद्री पुलिस द्वारा फरार आरोपी पटवारी राम भगत पैकरा की गिरफ्तारी हेतु सतत किए जा रहे प्रयास से आज आरोपी पटवारी ने गिरफ्तारी के डर से न्यायालय के समक्ष सरेंडर कर दिया जिसकी सूचना मिलने पर रुद्री पुलिस तत्काल माननीय न्यायालय पहुंची तथा विधिवत अनुमति लेकर गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को पृथक से न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।