दक्षिणापथ,दुर्ग। दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय मिश्रा के नेतृत्व में आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद बाल गंगाधर तिलक की जन्मजयंती एवं छत्तीसगढ़ के नेता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व अविभाजित राज्य के मंत्री रहे बिसौहा दास महंत की पुण्यतिथि पर आजाद चौक कसारीडीह में उन्हें याद किया गया।सभी कांग्रेसजनों के साथ छत्तीसगढ़ वेयर हाउस कारपोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा ने फूलमाला अर्पित कर व मौन श्रद्धांजलि देकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया।अरुण वोरा ने कहा कि ऐसे महापुरुषों का जन्म सदियों में एक बार होता है,जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन देश हित मे न्योछावर कर दिया जिसके फलस्वरूप हम आजाद भारत में चैन की सांस ले रहे हैं।कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा व आभार जिला कांग्रेस प्रवक्ता देवेश मिश्रा ने किया।कार्यक्रम में
परमजीत भुई रत्ना नारमदेव शिवराम गीते राजकुमार पाली शिवकांत तिवारी देवेश मिश्रा भूपेंद्र तिवारी मासुब अली मोहित वाल्दे विमल तिवारी मीना पाल् छाया चौधरी निकिता मिलिंद सदा बहार आनंद श्रीवास्तव बसंत खिलाड़ी कमलेश नागरची मनोज चंद्राकर,अजहर जमील, सोमू मुखर्जी,प्रकाश गीते रफीक खान प्रीतम देशमुख देव सिन्हा के डी देवांगन शेखर साहू देवेंद्र मारकंडे सतीश पाण्डे धर्मेंद्र महानन्द हेमंत उमरे विकास यादव कृष्णा यादव बिंदु राजपूत उपस्थित थे।
47