पेगासस मुद्दे को लेकर राजभवन घेराव में शामिल हुए जिले के कांग्रेसी

by sadmin

दक्षिणापथ, धमतरी।केंद्र के मोदी सरकार द्वारा देश के संवैधानिक पदों पर आसीन अधिकारी, विपक्ष के नेताओं, पत्रकारों, वकीलों के सेल फोन की विदेशी कंपनी-पेगासस द्वारा निर्मित एप के माध्यम से अवैध व असंवैधानिक रूप से हैकिंग कर जासूसी किए जाने के मामल का खुलासा हुआ है। उक्त सम्बन्ध में राजीव भवन रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में प्रेसवार्ता का आयोजन कर राजीव भवन से राजभवन तक पैदल मार्च कर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में न्यायिक जांच व गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त किए जाने की मांग किया गया। उक्त मामले में जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी वह उनके कार्य कर्मचारियों का सेल फोन भी हैक कर लिया गया रिपोर्ट में कहा गया है कि ईसपाई वेयर पेगासस का इस्तेमाल 2019 के आम चुनाव के दौरान सेल फोन को हैक करने के लिए किया जा रहा था पेगासस स्पाइवेयर और सभी एनएसओ उत्पाद केवल सरकार को बेचे जाते है इस प्रकार यह स्पस्ट है कि भारत सरकार और उसकी एजेंसिया विपक्षी नेताओं पत्रकारों वकीलों और कार्यकर्ताओं के फोन हैक करने के लिए स्पाइवेयर खरीदा एवं दुरुपयोग कर प्रजातांत्रिक मूल्यों की हत्या किया है इस दौरान प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव, महापौर विजय देवांगन, अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, एल. एल. ध्रुव, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू ईश्वर देवांगन आकाश गोलछा, भूषण साहू, अखिलेश दुबे, डिहूराम साहू, राजेश साहू, चंदन बाफना, डाकवर साहू, चंद्रहास साहू, जिला प्रवक्ता अरुण चौधरी, निखिलेश दीवान, राजा देवांगन, अम्बर चन्द्राकर, डॉक्टर गिरीश साहू, गौरीशंकर पांडये, मोहित देवांगन, तोषन साहू, प्रदीप साहू, भरत निर्मलकर, नीरज साहू, छबिलाल साहू, नारद ध्रुव, आदित्य दुबे,नमन बंजारे तेजप्रताप साहू, दग्गु सोन, प्रभात साहू सहित बड़ी संख्या में धमतरी के कांग्रेसियों शामिल हुए।

Related Articles