सर्व आदिवासी समाज का मगरलोड में अनिश्चितकालीन धरना …

by sadmin

19 जुलाई से 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस तक रहेगा

अनिश्चितकालीन हड़ताल की आज तीसरा दिन दक्षिणापथ, मगरलोड ( टोमन लाल सिन्हा)। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 19 जून 2021 रविवार को आदिवासी नगारची भवन भैरव नगर संतोषी नगर में आयोजित बैठक में सर्व समिति से लिए गए निर्णय के अनुसार विरोध में दिनांक 19 जुलाई 2021 सोमवार में सर्व आदिवासी समाज के संविधानिक मुद्दों पर ब्लॉक स्तरीय अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किए जाने का निर्णय पारित किया गया है यह निर्णय इसलिए लेना पड़ा कि शासन स्तर से वर्तमान सरकार बार-बार पत्राचार करने के उपरांत भी आदिवासी समाज के हित में कोई संतोषजनक कार्य करते नहीं दिख रहे हैं इसलिए यह कठोर निर्णय पारित किया गया है।

जिला- सुकमा के ग्राम सिलेगर मैं निर्दोष ग्रामीण के ऊपर अंधाधुन गोलीबारी से मृतकों के परिजन को 50 लाख और घायलों को 5 लाख एवं मृतक परिवार के एक सदस्य को योग्यता अनुसार शासकीय नौकरी दिया जाए बस्तर में नक्सल समस्या हेतु एक स्थाई समाधान हेतु शासन स्तर पर पहल करें।

पदोन्नति में आरक्षण के संबंध में जब तक उच्च न्यायालय के स्थगन समाप्त नहीं हो जाता तब तक किसी भी हालात में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रिक्त पदों को नहीं भरे जाने, उसे सुरक्षित रखे जाने और जितने सामान्य वर्ग के अधिकारी/ कर्मचारी अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित पदों पर नियम विरुद्ध पदोन्नति हुए उसे तत्काल पदावनत किया जाकर पदोन्नति नियम 2003 एवं आरक्षण अधिनियम 1994 की धारा से 06 नियम 1998 एवं समय निर्दोषों का उल्लंघन कर नियम विरुद्ध पदोन्नति देने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही एवं धारा 6 आरक्षण अधिनियम 1994 के तहत दंडात्मक कार्यवाही हो ।

शासकीय नौकरी में बैकलॉग एवं नई भर्तियों पर आरक्षण रोस्टर लागू किया जावे।

पांचवी अनुसूची क्षेत्र में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी भर्ती में शत प्रतिशत आरक्षण लागू किया जावे।

प्रदेश में खनिज उत्खनन के लिए जमीन अधिग्रहण की जगह बीच में लेकर जमीन मालिक को शेयर होल्डर बनाए जाए गौण खनिज का पूरा अधिकार ग्राम सभा को दिया जाए।

फर्जी जाति प्रकरण पर दोषियों पर शीघ्र कार्यवाही हो मात्रात्मक त्रुटि मैं सुधार किया जाकर 18 जनजाति को जाति प्रमाण पत्र जारी करें अनुसूची में उल्लिखित जनजातियों का जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं करने वाले संबंधित अधिकारी पर दंडात्मक कार्यवाही करें।

आदिवासी समाज की लड़की से अन्य जाति/ समाज से शादी होने पर इनके नाम की जमीन जायदाद वापस किया जाए।

छात्रवृत्ति योजना में आदिवासी के लिए आए सीमा में 2.50 लाख को समाप्त किया जावे।

आदिवासियों पर उत्पीड़न जैसे जमीन का हस्तांतरण, महिला एवं बच्चों पर अत्याचार हत्या, जातिगत अपमान पर तत्काल कार्यवाही करें उपरोक्त सभी मांगों को पूर्ण नहीं होने के कारण 19 जुलाई से धमतरी, कुरूद ,मगरलोड, नगरी ब्लाक में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया जा गया है ।
इसके साथ ही स्थानीय मुद्दे है जिसमें – 111 वन ग्राम को राजस्व ग्राम घोषित किया जा चुका है ऑनलाइन भूमि पोर्टल छत्तीसगढ़ शासन पटवारी हल्का में नहीं चढ़ा है जिसके कारण प्रशासनिक स्तर पर परेशानी होती है।

बाघ अभयारण्य संरक्षित क्षेत्र में प्रभावित गांव का विस्थापन रोका जाए।

रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध के डुबान प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों का संपूर्ण व्यवस्थापन पुनर्वास किया जाए।

अलसी कन्हारगांव के 22 शिक्षकों की जमीन सोंडुर बांध नाहर जलाशय के लिए जमीन अधिग्रहण किया गया है उसका मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाए।
धारा 170 – ख, का सख्ती से पालन किया जाए।
आदिवासी के जमीन को गैर आदिवासी द्वारा खरीदा गया है उसको बैनामा संपत्ति कानून के द्वारा त्वरित कार्यवाही होना चाहिए ।

मंडली गांव ब्लॉक मगरलोड मे आदिवासी परिवार द्वारा खेती के लिए जमीन शासन से मांग की गई थी जिसके लिए कुछ लोगों को वन ग्राम पट्टा उपलब्ध हुआ है और 100 से अधिक आदिवासी परिवार के लिए खेती योग्य जमीन का वन अधिकार पट्टा अभी तक नहीं दिया गया है उसको जल्दी ही उनको वन अधिकार पट्टा आवंटित किया जाए।

सोढूर नाहर- नाली का विस्तार राजपुर गट्टा सिल्ली करेैया दुबली क्षेत्र तक किया जाय ।

वन विभाग द्वारा जलाऊ लकड़ी वाहन हेतु ग्राम नवागांव डूमरपाली नारधा कपालपोड़ी खिसोरा अमलीडीह भोथीडीह बोडरा को निस्तारी का लाभ दिया जावे।

जिला स्तरीय वन अधिकार समिति जिला धमतरी द्वारा पारित निर्णय आदेश दिनांक 3/10/2013 के अंतर्गत ग्राम बासपारा कुकरेल तहसील नगरी वन क्रमांक 163 के कुल रकबा 48.0 हेक्टेयर वन अधिकार मान्यता पत्र दिए जाने के आदेश का पालन हो कुल आवेदन पत्र 12 प्रकरण लंबित है जिसे पुरा किया जाये ।

अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में सर्व समाज के प्रमुख जगन्नाथ मंडावी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज मगरलोड विमल ठाकुर पुनु राम नेताम हरिश्चंद्र नेताम राजाराम कंवर मदन नगारची सुभाष नगारची इंद्ररावन कवर लेख राम ध्रुव रमेश ध्रुव भूपेंद्र कवर फ़लेद्र चंदन टी कुमार कंवर तोमन मंडावी भीखम नगारची रामाधार मंडावी ओंकार मंडावी वेदराम भुवन कंवर वीरेंद्र गायत्री घनश्याम ध्रुव दुर्गाबाई ध्रुव परमेश्वरी ध्रुव कंचन ध्रुव उत्तम कुमार ध्रुव माधव ठाकुर सेवक राम ध्रुव बिन्धवार ठाकुर भानु राम ठाकुर विश्राम दाऊ पुन्नीलाल छेदैया परमेश्वरी ध्रुव सहित बड़ी संख्या में सर्व आदिवासी समाज के लोगों विभिन्न मांगों को लेकर 19 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना मगरलोड के रामलीला मैदान में चल रहा है।

Related Articles