वृक्ष बनकर प्राणवायु देंगे कोरोना में दिवंगत हुए अपने, 24 जुलाई को सिलघट में लगेंगे 300 देववृक्ष

by sadmin

दक्षिणापथ, रायपुर। कोरोना महामारी में हजारों-लाखो लोगों ने अपनो के असमय चले जाने का दुख झेला है। बेरला ब्लाक के ग्राम पंचायत सिलघट के नागरिक अपने प्रिय युवा नेता अनिल टिकरिहा सहित क्षेत्र के 116 दिवंगत आत्माओं की यादें चिरस्थाई रखने 300 देव वृक्षों की रोपण 24 जुलाई को करने जा रहे है। जिसमे टिकरिहा परिवार के अलावा ग्रामवासी एवम क्षेत्र की जनता शामिल होंगे। कोरोना विपदा के दौरान अपनो के इस धरा से चले जाने उपरांत भी उनको श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित पिंड दान तर्पण,गायत्री महायज्ञ,प्रार्थना सभा एवम स्मृति में आयोजित देव वृक्ष स्थापना (वृक्षा रोपण) के अवसर पर अपने जीवन काल के समान ही लोगो का साथ पूरे क्षेत्र से 116 दिव्यात्माओं का जिनको इस कोविड महामारी की वजह से असमय इस धरा को छोड़ना पड़ा उनका सामूहिक पिंड दान तर्पण, श्रध्दांजलि एवम प्रार्थना सभा तथा 116 दिव्यात्माओं के साथ ग्राम सिलघट सहित पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से 163 दिवंगत विभूतियों की स्मृति में 279 देव वृक्षों की स्थापना का निःशुल्क आयोजन ग्राम सिलघट की पुण्य धरा में आगामी 24 जुलाई को होने जा रहा है।

सिलघट की यह पुण्य धरा जहाँ संस्कार पल्लवित होते है,एक बार फिर इस पावन धरा के पुण्य प्रताप से 116 दिव्यात्माओं के सामूहिक पिंड दान तर्पण जैसे आत्मिक दायित्व का हम सब निर्वहन करने जा रहे है, साथ ही 116 दिव्यात्माओ के शोक संतप्त परिजनों के साथ इस विपरीत काल मे खड़े होकर उनके अथाह दुःख और कष्ट का हम सब हिस्सेदार बनने जा रहे है। इस मार्मिक आयोजन की संकल्पना से लेकर सम्पूर्ण व्यवस्था तैयारी और आयोजन तक अथक श्रम समर्पित करने वाले सभी विद्वजनों के साथ साथ समस्त ग्रामवासियों और अखिल विश्व गायत्री परिवार ने जनसहयोग से यह जिम्मेदारी उठाया है। पिंड दान तर्पण कार्यक्रम को 116 दिव्यात्मओ का सामूहिक पिंड दान तर्पण का माध्यम बनाते हुए ग्राम सिलघट में स्मृति स्वरूप प्राण वायु प्रवाहक लगभग 300 देववृक्षो की स्थापना का कारक बना दिया। 24 जुलाई 2021 को सब वृक्ष लगाकर दिवंगतजनों को श्रद्धांजलि समर्पित करेंगे, तथा सभी दिव्यात्माओं को और एकदूसरे के दुःख में सम्मिलित होने के मानवीय कर्तव्य का निर्वहन किया जाएगा।

Related Articles