कन्टेनमेंट जोन से कोई भी व्यक्ति बाहर न निकलें:-आयुक्त
दक्षिणापथ,दुर्ग। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए नगर निगम सक्रिय दुर्ग के वार्ड 34 और वार्ड सिद्धार्थ नगर में मिले कोरोना पाॅजिटीव को देखते हुये जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के आदेश पर एवं निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार पर उस घर और क्षेत्र के गलियों को कन्टेनमेंट घोषित किया गया है। आयुक्त हरेश मंडावी और एसडीएम विनय पोयाम ने डिबरा पारा और सिद्धार्थ नगर में किये गए कन्टेनमेंट जोन का जायजा लेने पहुँचे। वहां के आस पास के सभी नागरिकों से अपील कर कहा कि वे कन्टेनमेंट जोन से बाहर न निकलें। क्षेत्र के आस पास के किराना दुकानो,शासकीय उचित मूल्य दुकान और क्लिनिक को बंद करवाया गया है।जायजा के दौरान मौजूद अधिकारियों प्रभारी कार्यपलान अभियंता जिंतेंद्र समैया,संजीव दुबे और कर्मचारियों खिलावन चन्द्राकर और अन्य को आवयश्क दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कंटेन्मेंट जोन को थोड़ा और आगे बढ़ाने को कहा गया, कोरोना टेस्टिंग करवाने के लिए शिविर लगवाए जिसमे आंगनबाड़ी और मितानिन लोगो के द्वारा कंटेन्मेंट जोन बना हुआ है उसके आस पास के लोगो का कोरोना टेस्ट के लिए मितानिन द्वारा अपील करेंगे।
निगम ने किया चार तरफ से बैरीकेट्स किया गया है। कोरोना पाॅजिटीव मिलने के बाद निगम दुर्ग ने वार्ड 34 डिबरा पारा और सिद्धार्थ नगर की सड़क में बैरीकेट्स किया गया है। यदि किसी की तबीयत खराब हो कोरोना के लक्षण दिखने पर तत्काल कोरोना जांच अवश्य कराये।आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में संलग्न व्यक्ति फिजिकल डिस्टेंसिग तथा सेनिटाईजेशन सुनिश्चित करते हुये कन्टेनमेंट जोन में प्रवेश कर सकेंगें।
अन्य किसी भी व्यक्ति को कन्टेनमेंट जोन से बाहर निकलना अथवा अन्दर आना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
48