दक्षिणापथ, रायपुर। 2 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग के शिक्षा विभाग में संविलियन के बाद 30 दिसम्बर 2020 को पूर्व सेवा अवधि की गणना कर शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष बाद प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ और देय समयमान वेतनमान के आधार पर संविलियन बाद सातवां वेतन की भुगतान व 28 जनवरी 2021 को 24/2009 वित्त निर्देश के अनुसार एक विभाग से दूसरे अन्य विभाग में संविलियन होने पर पूर्व सेवा अवधि की गणना कर समयमान/क्रमोन्नति वेतनमान की मांग को वित्त विभाग,शिक्षा विभाग व विधि व विधायी कार्य विभाग के समक्ष प्रमुखता से रखकर शिक्षक एलबी संवर्ग को लाभ प्रदान करने की मांग किया गया, मांग व ज्ञापन पर चर्चा हो रहा है निश्चित रूप से आने वाले समय में शिक्षक एलबी संवर्ग के हित मे निर्णय आएगा, शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश पर योजनाबद्ध तरीके से शिक्षक एलबी संवर्ग के हित मे कार्य को अंजाम दिया जाएगा जिसमे सफलता मिलने की गुंजाइश रहे, प्रदेश के समस्त जिला व ब्लॉक में दबाव बनाए जिससे शासन शिक्षक एलबी संवर्ग के हित मे निर्णय लेने बाध्य हो।
51
previous post