-शत प्रतिशत वसूली के लिए दिए निर्देश, करों का भुगतान करने करदाताओं से की अपील
-शहर में 18 हजार शेष भवनों पर करारोपण किए जाने राजस्व विभाग एवं स्पैरो कंपनी को निर्देश
दक्षिणापथ, दुर्ग। नगर निगम डाटा सेंटर में महापौर धीरज बाकलीवाल, निगमायुक्त हरेश मंडावी राजस्व व बाजार विभाग प्रभारी ऋषभ जैन ने राजस्व व बाजार विभाग और स्पैरो कंपनी के साथ समीक्षा बैठक लेकर छुटे हुए संपत्तिकर का निर्धारण करने टैैक्स वसूली पर लापरवाही न करने स्फेरो कंपनी राजस्व अमले को निर्दाशित किया। उन्होंने कहा कि शहर के ऐसे बड़े बकायादार जो लंबे समय पर निगम की संपत्तिकर जमा नही करा रहे है ऐसे बड़े बकायादारों के घर राजस्व दल डिमांड नोटिस दे फिर नियमानुसार कार्यवाही करें। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कर्मचारी टीम वर्क के रूप में काम करें, राजस्व के मामलों को गंभीरता से ले। कोई भी फाइल टेबलों पर न रुके, राजस्व बढ़ेगा तो शहर का विकास होगा, कैसे राजस्व को बढऩा है उसका उपाय ढूंढना है।
शहर में 18 हजार शेष भवनों पर करारोपण किए जाने राजस्व विभाग एवं स्पैरो कंपनी को निर्देश दिए गए एवं राजस्व बढ़ोतरी पर विशेष रूप से चर्चा की गई 274 बकायादारों पर नोटिस जारी करने एवं नल विच्छेद की कार्रवाई करने निर्देश दिए गए। खुले में मांस विक्रय करने वाले व्यवसायियों पर कारवाही करने कहां गया, उन्हें विस्थापन के लिए शहर में अलग-अलग जोन बनाकर स्थल चयन करने कहा। गया फाइलों का संधारण सही तरीके से हो कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करें राजस्व बढ़ेगा तो शहर का विकास होगा कैसे राजस्व में बढ़ोतरी होगी उपाय ढूंढने कहा गया।
निगमायुक्त ने कहा निगम सीमाअन्तर्गत निवासरत भवन एवं भूमि स्वामियों तथा निगम स्वामित्व की भवन व भूमियों के संपत्तिकर,संपूर्ण बकाया राशि तथा निगम स्वामित्व की दुकानों का संपूर्ण बकाया किराया का भुगतान निगम कार्यलय में अनिवायरत: जमा कर रसीद प्राप्त करने की अपील की है। साथ ही लंबे समय से करो का भुगतान नही करने वाले बड़े बकायादारों से लंबित करो का भुगतान करने की अपील की है। राजस्व एवं बाजार प्रभारी ऋषभ जैन ने कहा मैरिज पैलेस, शहर के बड़े होटलों, भवनों और निजी अस्पतालों में पुन: संपति का फिर से निर्धारण करना होगा। बैठक में राजस्व अधिकारी आरके बंजारे,सहायक भवन अधिकारी गिरीश दिवान, प्रभारी बाजार अधिकारी शिव शर्मा, राजस्व निरीक्षक नारायण यादव, उप राजस्व निरीक्षक चंदन मन्हारे, नोडल अधिकारी योगेश सूरे, ईश्वर वर्मा एवं समस्त सहायक राजस्व निरीक्षक मौजूद थे। स्पैरो कंपनी अंकुर राहुल, अभिनाश मौजूद थे।
31