-छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिये आवश्यक है चांदमारी में हायर सेकेंडरी -कमल पटेल
दक्षिणापथ, रायगढ़ (सरोज श्रीवास)। रायगढ़ नगर निगम के एम आई सी मेम्बर कमल पटेल ने रायगढ़ प्रवास पर आए प्रभारी मंत्री प्रेमसाय टेकाम को शासकीय रविशंकर हाई स्कूल चांदमारी को हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन करने की मांग रखी। विदित हो कि 1 दिवसीय प्रवास पर आए जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम रायगढ़ पहुँचे, वही मुलाकात करने वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद कमल पटेल रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक एवं महापौर जानकी काट्जू के मार्गदर्शन में शासकीय रविशंकर हाई स्कूल चांदमारी को हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन करने ज्ञापन दिया,इस संबंध में मंत्री जी से चर्चा के दौरान कमल पटेल ने बताया कि इस स्कूल में वार्ड क्रमांक 8 9 10 11 के क्षेत्र से पिछड़ावर्ग अल्पसंख्यक आदिवासी व अन्य वर्ग के निर्धन छात्र अध्ययनरत है जो अधिक संख्या में भी है जो 10 वी कक्षा तक तो पढ़ लेते है किंतु हायर क्लास में जाने के लिये उन्हें सोचना पड़ता है,क्योंकि सभी सरकारी स्कूल इस क्षेत्र से दूर है कई छात्र इस समस्या के कारण पढ़ाई भी छोड़ देते है,और उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है जबकि अन्य कक्षाओं हेतु कमरे एवं बिल्डिंग उपलब्ध है, इस समस्या के लिये क्षेत्र के सक्रिय पार्षद कमल पटेल ने हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी तक करने के लिये प्रभारी मंत्री को ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया जिस पर मंत्री ने जल्द से जल्द स्कूल को हायर सेकेंडरी में उन्न्यन करने आश्वासन दिया है।
49