दक्षिणापथ, दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां उनके निवास कार्यालय में विधायक देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ यूथ आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर एसोसिएशन का ‘लोगो लांच किया और एसोसिएशन को आर्टिस्ट कला के क्षेत्र में सतत् आगे बढऩे के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि एसोसिएशन के गठन से छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकारों को एक बेहतर मंच मिला है।
इसके माध्यम से एसोसिएशन के यूथ कलाकार अपनी कला का बेहतर ढंग से प्रदर्शन करने में सफल होंगे। दुर्ग एनएसयूआई के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू, शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा, अमित सोनी, शिवांग साहू, तुषार वर्मा, यूथ एसोसिएशन के काजल श्रीवास से विशेस चर्चा की एव एसोसिएशन को आर्टिस्ट कला के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए शुभकामनाएं और बधाई दिए।