-प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा मूलचंद शर्मा ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की
दक्षिणापथ, साजा। प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा मूलचंद शर्मा ने कहा कि साजा विधानसभा के गांव मुंगलाटोला/केवतरा में नहर में हो रहे लाइनिंग का कार्य अभी पूर्ण हुए माह भी नहीं बीता था कि यह नहर बारिश मे क्षत-विक्षत हो गई। नहर निर्माण की गुणवत्ता कैसी होती है इस घटिया निर्माण के बाद समझी जा सकती है गुणवत्ताहीन निर्माण का झेल केवतरा के गांव के लोगों को झेलना पड़ रहा है नहर का टूटना सिंचाई विभाग के निचले और आला अफसरों तथा ठेकेदारों की मिलीभगत को स्पष्ट दर्शाता है। छत्तीसगढ़ शासन ने करोड़ों रुपए किसानों के खेतों में सिंचाई कार्य करने के लिए नहर निर्माण की योजना के तहत स्वीकृत किए थे, किंतु उस राशि का किस प्रकार दुरुपयोग और बंदरबांट हुआ है साजा विधानसभा के मुंगला टोला ,केवतरा के नहर को देखने से स्पष्ट हो जाता है सारे मामले को लेकर प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के नेता मूलचंद शर्मा ने इस क्षेत्र में सिंचाई विभाग द्वारा बनाए जा रहे घटिया सामग्री तथा स्तरहीन निर्माण कार्य पर आक्रोश जताते हुए संबंधित अधिकारियों तथा ठेकेदार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जांच की मांग किए है। उन्होंने इस संबंध में जिला प्रशासन को पत्र प्रेषित भी किया है जिसमें लिखा गया है की उक्त विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते घटिया निर्माण कार्य हो रहा है जिसकी उच्च स्तरीय जांच किया जाना अति आवश्यक है कहा कि किसानों के सिंचाई के साधन उपलब्ध कराने हेतु नहरों का निर्माण छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राशि स्वीकृत कर किया जा रहा है और किसानों की उन्नति के लिए रास्ते बनाए जा रहे हैं लेकिन अधिकारी इस कदर सरकारी राशियों का बंदरबांट कर रहे हैं कि पहली बारिश में नहरे क्षतिग्रस्त हो रही है सबसे बड़ा दुर्भाग्य का विषय है कि इस नहर के आसपास लगभग सौ से डेढ़ सौ एकड़ की जमीन जिसमें किसानो ने फसल बोई थी नष्ट हो गई पानी खेतों में लबालब आकर भर गया इसकी भरपाई कौन करेगा किसानों की मेहनत में सरकार की लापरवाही से भ्रष्टाचार का पलीता लग गया है। किसान आज ठगा हुआ महसूस कर रहा है लेकिन दुर्भाग्य का विषय है अब तक कोई बड़ा स्तर का अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है तत्काल इसकी उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। श्री शर्मा ने सिचाई विभाग द्वारा निर्मित नहर के टूटकर बहने पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि जब सिंचाई मंत्री रविन्द्र चौबे जी के क्षेत्र साजा विधानसभा जहां से वे प्रतिनिधित्व कर रहे है वहाँ पर इस प्रकार अधिकारी और ठेकेदार भ्रष्ट गति विधि चला रहे है और घटिया निर्माण को अंजाम दे रहे है वहाँ का हाल इस कदर बुरा है तो बेमेतरा जिले के निर्माण कार्य की स्थिति क्या होगी उन्होंने यह भी कहा कि इसके पूर्व भी साजा विधानसभा के ग्राम कजरा में निर्माणाधीन एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे किसानों का गांव में घुसना मुश्किल हो गया है साथ ही मुंगलाटोला में किसानों की जमीन पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा जबरिया जेसीबी ले जाकर बिना मुवायजा दिए कार्य किया जा रहा था किसानों के विरोध के चलते बैरंग वापस लौटना पड़ा।