बारात में नाचने को लेकर हुई मामुली विवाद, एक की हत्या पुलिस ने चंद घंटों में सुलझाया मामला …

by sadmin

-मुख्य आरोपी सहित 7 गिरफ्तार
दक्षिणापथ, दुर्ग।
बुधवार की देर रात पुलिस चौकी जेवरा सिरसा को सूचना मिली कि सिरसा खुर्द रोड़ में एक युवक की बॉडी पड़ी है ऐसी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय धुव, नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला मौके पर तत्काल पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि ग्राम कोपरा जिला गरियाबंद से सुनील यादव की बारात ग्राम सिरसा खुर्द बाजार पारा पाड़े मोहल्ला चौकी जेवरा सिरसा नंद कुमार यादव के घर आये बारात परघानी (स्वागत) के समय बाराती और घराती के बीच नाचने की बात पर विवाद हुआ था। उसी रंजिश पर रात्रि करीबन 11:30 बजे बिदाई के समय बाराती बस के पास कुछ युवक नाचने की मामूली विवाद को लेकर वर पक्ष के साथ मारपीट कर बस के कांच तोड़ दिये उसी में से कुछ युवको के द्वारा बरातीयो से मारपीट किये जिसमे संजय यादव 19 वर्ष ने धारदार हथियार से बराती हेमचंद यादव के सीने में 3-4 बार प्राण घातक हमला कर दिया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव तत्काल सूचना संकलन कर एक मुख्य आरोपी सहित 7 अन्य आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संजय यादव पिता राजेश यादव 19 वर्ष पिता धनेश यदु सिरसा खुर्द चौकी जेवरा, सुरज यादव पिता रोम लाल यादव 20 वर्ष निवासी सिरसा खुर्द, रूपेश यादव पिता गैंद कुमार यादव 25 वर्ष बाजार चौक सिरसा खुर्द, उमेश यादव पिता प्यारे लाल यादव 20 वर्ष बाजार चौक सिरसा खुर्द, हितेश पाण्डे पिता लच्छू पाण्डे 22 वर्ष पाण्डे पारा सिरसा खुर्द, घनश्याम पिता दशरथ कुंभकार 27 वर्ष पाण्डे पारा सिरसा खुर्द, ओंकार कुम्हार पिता लक्ष्मण कुम्हार 20 वर्ष पाण्डे पारा सिरसा खुर्द एवं कुलदीप यादव पिता गैंद लाल यादव 26 वर्ष सिरसा खुर्द चौकी जेवरा सिरसा जिला दुर्ग शामिल हैं। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव, सहा.उनि. रामचंद्र कंवर, प्र.आर. आनंद तिवारी, आरक्षक संतोष सोनी जितेन्द्र सिंह, अनुज राय, केशव साहू, हरख राम साहू, आर. जावेद खान, चित्रसेन साहू, फारूख खान, धीरेन्द्र यादव, प्रदीप ठाकुर की भूमिका उल्लेखनीय रही।

Related Articles