38
दक्षिणापथ, दुर्ग। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शासकीय हाई स्कूल भेडसर प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जिसमें शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, इको क्लब के प्रभारी श्रीमती गड़पायले तथा पालकगण उपस्थित रहे। इस दौरान संस्था की प्राचार्य श्रीमती निहारिका श्रीवास्तव, एसएमडीसी अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र देशमुख, जनपद सदस्य नोहर सिंह साहू, सरपंच सागर देशमुख एवं शाला परिवार उपस्थित रहे। इस कार्य में शाला के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व कार्यालयीन स्टाफ का विशेष योगदान रहा। आज विभिन्न प्रकार के पौधे मूनगा, नींबू, जाम, आम, गुलमोहर आदि पौधे रोप कर पुनीत कार्य किये और उनके संरक्षक भी बने।