44
दक्षिणापथ,दुर्ग। विभागीय जानकारी के अनुसार,सिकोला भाटा कर्मचारी नगर की टंकी में इंटरकनेक्शन का कार्य होने के कारण 9 जुलाई शुक्रवार शाम को एवं 10 जुलाई शनिवार सुबह पानी की आपूर्ति वार्ड क्रमांक 14 15, 16, 57 एवं 58 में नहीं होगी। नगर निगम द्वारा इस असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है और उक्त वार्ड के नागरिकों से अपील किया गया है कि शुक्रवार सुबह अधिक मात्रा में पानी स्टोर कर रख ले ताकि असुविधा से बचा जा सके।