36
दक्षिणापथ, दुर्ग । चौकी जेवरा सिरसा अंतर्गत ग्राम सिरसा खुर्द में एक युवक जो कि बराती के रूप में कोपरा थाना पांडुका जिला गरियाबंद से आया हुआ था कि हत्या हो गई है । मृतक का नाम हेमचंद्र यादव उम्र 23 वर्ष है।घटना रात्रि करीब 11.30 से 12 बजे के बीच की है उक्त युवक को चाकू से गोदकर मारा गया है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को उठाया है , मामले में पूछताछ जारी है।