53
दक्षिणापथ, भिलाई 3 । छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने चरोदा भिलाई 3 के शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम को कोविड 19 महामारी रोकथाम नियंत्रण व बचाव ओर कोविड वैक्सीनेशन के उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र मेमोन्टो ओर शाल पहनाकर सम्मानित किया है। इसके लिए असलम ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस व पार्षद जीत सिंह व किरण राजू नायडू का आभार जताया है ओर अपने सम्मान को टीम वर्क के कारण ए सम्मान सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों का है ऐसा बताया ओर भविष्य में लोगों को सावधानी कोविड एप्रोप्रिएट बैहिवियर के पालन का सुझाव दिया है।