भारती सिंह की गिनती आज टीवी इंडस्ट्री के बड़े कॉमेडियन में होती है। उनकी लोकप्रियता का आलम ये है कि वह एक साथ कई अलग-अलग चैनल के लिए काम करती हैं। तीन जुलाई को 37वां जन्मदिन मना रहीं भारती के लिए यहां तक का सफर आसान नहीं रहा।
मुश्किलों भरा सफर
उनकी जिंदगी में एक पल ऐसा भी आया जब रिश्तेदारों ने उनके परिवार का बायकॉट कर दिया था। इसकी वजह यह थी कि वह कॉमेडी में करियर बनाना चाहती थीं। वे सब भारती पर ताना कसते थे कि ‘मुंबई में लड़कियां कैसे सफल होती हैं।‘
रिश्तेदार कसते थे ताना
भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया डांस रियलिटी शो होस्ट कर रहे हैं। इस दौरान भारती अपनी निजी जिंदगी के राज भी खोलती रहती हैं। शो के एक कंटेस्टेंट ने बताया था कि किस तरह उनके गांव में उन्हें डांस की वजह से विरोध झेलना पड़ा। तब भारती कहती हैं कि ‘आज तुम्हारी कहानी मुझे फ्लैशबैक मोड में ले गई। जब मैं एक कॉमेडी रियलिटी शो में चुने जाने के बाद मुंबई आने की तैयारी कर रही थी, हमारे रिश्तेदारों ने हमारा बायकॉट कर दिया था। उन्होंने कहा- “उसके पिता नहीं हैं। वह क्या करती है? वह लोगों को हंसाती है। वह शादी नहीं करेगी। हम जानते हैं कि मुंबई में लड़कियां कैसे सफल होती हैं।“ मेरी मां सिंगल मदर थीं। जब मैं दो साल की थी तब मेरे पिता की मृत्यु हो गई थी।‘
मां ने दिया साथ
रेडिफ के साथ एक इंटरव्यू में भारती ने कहा था, ‘हम बहुत गरीब थे और मेरी मां ने हमारे लिए संघर्ष किया। वह अलग-अलग घरों मे जाकर खाना बनाती थीं। जब मुझे ‘लाफ्टर चैलेंज’ के लिए चुना गया तो मेरे रिश्तेदार मेरे मुंबई आने के खिलाफ थे। गांव में मानसिकता थी कि फिल्म इंडस्ट्री में हर निर्देशक बॉलीवुड विलेन की तरह होता है और वे फायदा उठाते हैं। गांव में अशिक्षित लोग सोचते हैं कि लड़कियां गलत काम करने पर ही अपना नाम कमा सकती हैं लेकिन मेरी मां इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट थीं कि वह मुझे मुंबई ले जाएंगी क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि बाद में मैं यह सोचूं कि मुझे मौका मिला लेकिन उन्होंने मुझे जाने नहीं दिया।‘