-एक करोड़ आठ लाख रुपए की लागत से हुआ निर्माण कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने किया लोकार्पण
दक्षिणापथ, दुर्ग। कलेक्ट्रेट परिसर में वीवीपैट वेयर हाउस का लोकार्पण कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के हाथों संपन्न हुआ। एक करोड़ आठ लाख रुपए की लागत से बने इस वेयर हाउस से निर्वाचन कार्यों में सुविधा होगी। इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने कहा कि पूर्व में पुरानी बिल्डिंग में वीवीपैट मशीन रखी जाती थी। छोटी जगह होने की वजह से रखरखाव में दिक्कत होती थी। नई बिल्डिंग में पर्याप्त जगह होने की वजह से वीवीपैट मशीनों को रखने में दिक्कत दूर होगी। कलेक्टर ने निर्वाचन संबंधी अन्य गतिविधियों की जानकारी भी उप जिला निर्वाचन अधिकारी से ली। उन्होंने बताया कि आयोग के दिये हुए दायित्व के मुताबिक कार्य प्रगति पर हैं। कलेक्टर ने लोकार्पण के अवसर पर कहा कि वीवीपैट की जरूरतों के मुताबिक नई बिल्डिंग तैयार की गई है। इससे निर्वाचन संबंधी कार्यों में आसानी होगी। इस मौके पर अपर कलेक्टर सुश्री नूपुर राशि पन्नाए बीबी पंचभाई, डिप्टी कलेक्टर डॉ. प्रियंका वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
65